चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बैठक

Rate this item
(0 votes)
चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक बुलाई है.

नई दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने आम चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक बुलाई है. .

भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि बैठक का उद्देश्य चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों की रोकथाम की समीक्षा करना है.

उक्त अधिकारी ने कहा है कि आयोग के सदस्य आज से राज्यों का दौरा भी शुरू कर रहे हैं.

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए किसी भी वस्तु या धन के वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है और घोषणा की है कि ऐसी कोई भी गतिविधि अवैध है और ऐसी वस्तुओं और धन को जब्त कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत में चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरण के संसदीय चुनाव की घोषणा की है.

भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा की पांच सौ तैंतालीस सीटों के लिए चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Read 101 times