ईरानी विमान की इराक़ में जांच पर आपत्ति

Rate this item
(0 votes)

ईरान ने मानवताप्रेमी सहायता लेकर सीरिया जाने वाले ईरानी विमान की इराक़ में जांच पर आपत्ति जताई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामीन मेहमान परस्त ने मंगलवार को कहा कि इराक़ का यह क़दम अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस जांच से यह दावे झूठे साबित हो गए कि ईरान मानवताप्रेमी सहायता की आड़ में सीरियो को हथियार सप्लाई कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान से सीरिया के लिए मानवताप्रेमी सहायता जाती रहेगी।

सीरिया में मार्च 2011 से अशांति जारी है और आतंकवादी संगठन दमिश्क़ सरकार तथा जनता के विरुद्ध हमले कर रहे हैं। इन हमलों में अब तक बड़ी संख्या में आम नागरिक और सैनिक मारे गए हैं।

Read 1414 times