ईरान, सीरिया की जनता की तार्किक मांगों का समर्थन करता हैः मेहमान परस्त

Rate this item
(0 votes)

ईरान, सीरिया की जनता की तार्किक मांगों का समर्थन करता हैः मेहमान परस्त

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकारों का बाक़ी रहना उसके जन समर्थन पर निर्भर है। रामीन मेहमान परस्त ने सीरिया संकट के संदर्भ में कहा कि वह सरकार जिसे अपने देश की जनता का समर्थन प्राप्त हो वह बाक़ी रहती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, सीरिया की जनता की तार्किक मांगों का समर्थन करता है। उन्होंने कहा किसी भी देश को इस बात का अधिकार नहीं है कि वह सीरिया सहित किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करे। रामीन मेहमान परस्त ने कहा कि सीरिया के भविष्य निर्धारण के निर्णय का अधिकार इस देश की जनता के पास है। उन्होंने कहा कि यदि यह तै हो जाए कि किसी भी सरकार के विरोधियों को शस्त्र उपलब्ध करवाए जाएं तो यह बहुत ही ख़तरनाक है और एसी स्थिति में क्षेत्र के सभी देशों की स्थिति सीरिया जैसी हो जाएगी। मेहमान परस्त ने कहा कि सत्ता का संचालन किसके हाथ में दिया जाए इसका निर्णय देश की जनता करती है और सीरिया के मामले में विदेशी शक्तियों द्वारा शरारती तत्वों को सशस्त्र करके उन्हें सीरिया की सरकार के विरुद्ध युद्ध के लिए उकसाना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। मेहमान परस्त ने कहा कि ईरान इसे किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं करता।

 

 

Read 1320 times