मिर्ज़ा ग़ालिब को भारत रत्न मिलना चाहिए: मार्कंडेय काटजू

Rate this item
(0 votes)

मिर्ज़ा ग़ालिब को भारत रत्न मिलना चाहिए: मार्कंडेय काटजू

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि उर्दू और फ़ारसी के चर्चित शायर मिर्ज़ा ग़ालिब को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये।

राजधानी में शुक्रवार की रात आयोजित उर्दू मुशायरा सम्मेलन जश्न-ए-बहार के 15वें संस्करण में काटजू ने कहा कि मेरा मानना है कि मिर्ज़ा ग़ालिब को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये। अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल और बी आर अंबेडकर को निधन के बाद सम्मानित किया जा सकता है, तो मिर्ज़ा ग़ालिब को क्यों नहीं।

इस कार्यक्रम में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका समेत कई अन्य देशों के शायर एवं कवि भी शामिल हुए। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने भी इस कार्यक्रम में अपनी दो कवितायें पढ़ीं।

सिब्बल ने कहा कि उर्दू को अगर प्रसारित किया जाये, तो यह प्रेम और अमन बिखेरेगी। भारत अधूरा रह जायेगा अगर वह उर्दू को अपनी तरक़्क़ी में शामिल नहीं करेगा। उर्दू बुद्धिजीवियों की भाषा नहीं है, यह आम आदमी की भाषा है। मेरा मानना है कि अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू सभी स्कूलों में पढ़ायी जानी चाहिये। गुगल का उर्दू संस्करण होना चाहिये और मोबाइल फ़ोन में भी उर्दू के अक्षर होने चाहिये।

Read 1363 times