ज़ायोनी विमानों द्वारा लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन

Rate this item
(1 Vote)

ज़ायोनी विमानों द्वारा लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघनइर्ना

ज़ायोनी शासन के युद्धक एंव ड्रोन विमानों ने एक बार फिर लेबनान की वायु सीमा का उल्लंघन किया।

सोमवार की रात ज़ायोनी शासन के एक टोही विमान ने दक्षिणी लेबनान के अश्शाब सहित विभिन्न क्षेत्रों के ऊपर उड़ान भरी और चक्कर लगाने तथा टोह लेने के पश्चात ईतरून नामक क्षेत्र के ऊपर से लेबनान की वायु सीमा से बाहर निकले।

इसी प्रकार ज़ायोनी सेना के दो युद्धक विमान, लेबनान और अतिग्रहित फ़िलिस्तीन के सीमावर्ती इलाक़े नाक़ूरा पर कम ऊंचाई पर 2 घंटे तक उड़ान भरने के पश्चात अतिग्रहित फ़िलिस्तीन लौट गए।

लेबनान के राष्ट्रपति मीशल सुलैमान ने देश की वायु सीमा के उल्लंघन को रुकवाने के लिए ज़ायोनी शासन पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ाए जाने की मांग की।

ज़ायोनी शासन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 1701 का उल्लंघन करते हुए लेबनान की वायु सीमा पर आए दिन अतिक्रमण करता है।

Read 1445 times