भूकंप से बूशहर परमाणु बिजलीघर को कोई क्षति नहीं

Rate this item
(0 votes)

भूकंप से बूशहर परमाणु बिजलीघर को कोई क्षति नहींरूस की सरकारी परमाणु कंपनी ने घोषणा की है कि ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में मंगलवार को आने वाले भूकंप से बूशहर परमाणु बिजलीघर को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इस कंपनी के प्रवक्ता सरगेई नोवीकोफ़ ने कहा है कि ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में मंगलवार को सात दश्मलव पांच डिग्री की तीव्रता से आने वाले भूकंप से बूशहर परमाणु बिजलीघर पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया है कि बूशहर परमाणु बिजलीघर के भीतर इस भूकंप का आभास नहीं किया गया। ज्ञात रहे कि बूशहर परमाणु बिजलीघर उस स्थान से ९५० किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जहां भूकंप आया। ज्ञात रहे कि मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर ३ बजकर १४ मिनट पर ईरान के दक्षिणपूर्व में स्थित सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टेर स्केल पर सात दश्मल पांच बताई गई है।

Read 1405 times