तालेबान ने जर्मनी को आक्रमण की धमकी दी

Rate this item
(0 votes)

तालेबान ने जर्मनी को आक्रमण की धमकी दीअफ़ग़ानिस्तान के तालेबान ने जर्मनी को आक्रमण की धमकी दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान ने जर्मनी को अपने आक्रमणों का निशाना बनाने की धमकी दी है क्योंकि जर्मनी की सरकार ने फ़ैसला किया है कि जर्मन सैनिक वर्ष 2014 के बाद भी अफ़ग़ानिस्तान में तैनात रहेंगे। तहरीके तालेबान ने वेबसाईट पर अपने संदेश में कहा कि तालेबान, जर्मनी को अपने आक्रमणों का निशाना बनाएंगे। बृहस्पतिवार को जर्मनी ने घोषणा की थी कि सन 2014 के बाद जब अफ़ग़ानिस्तान से नैटो के अधिकतर सैनिक निकाले जाएंगे, 800 सैन्य सलाहकार इस देश में तैनात रहेंगे। तालेबान का कहना है कि जर्मनी के इस निर्णय का उद्देश्य, देश का अतिग्रहण और स्थानीय लोगों पर अत्याचार करना है।(

Read 1453 times