ग़ज़्ज़ा, अस्पताल में मिली एक और सामूहिक क़ब्र

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा, अस्पताल में मिली एक और सामूहिक क़ब्र

ग़ज़्ज़ा के एक और अस्पताल में एक और सामूहिक क़ब्र मिली है जिसमे कम से कम 300 शवों को बरामद किया गया है। ज़ायोनी सेना ने दरिंदगी की सभी हदों को पार करते हुए इन लोगों को मार कर दाल दिया। कहा जा रहा है कि मरने वालों में एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिनके हाथ पैर बाँध दिए गए थे।

दक्षिणी ग़ज़्ज़ा शहर के खान यूनुस के इस अस्पताल में लगभग 300 शवों वाली एक सामूहिक कब्र का पता चला है। ग़ज़्ज़ा नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ता सुलेमान ने आरोप लगाया कि कुछ शवों के हाथ और पैर बंधे हुए पाए गए हैं। हमें नहीं पता कि उन्हें जिंदा दफनाया गया या मार कर यहाँ डाला गया था। अधिकांश शव क्षत-विक्षत हो गए हैं।

बता दें कि नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के आसपास जनवरी और फरवरी में ज़ायोनी सेना ने दरिंदगी की सभी सीमाएं पार करते हुए भीषण बमबारी और क़त्ले आम मचाया था।

 

Read 104 times