इस्लामी जगत शत्रुओं की साज़िसों के प्रति होशियार रहे

Rate this item
(0 votes)

इस्लामी जगत शत्रुओं की साज़िसों के प्रति होशियार रहेतेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने मुसलमानों से अपील की है कि वे इस्लाम के दुश्मनों की साज़िशों का मुक़ाबला करने के लिए एकजुट हो जाएं।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने 29 और 30 अप्रैल को तेहरान में आयोजित होने वाले इस्लामी जागृति एवं धर्मगुरु शीर्शक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की ओर संकेत करते हुए उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन में मुस्लिम समुदायों के बीच मतभेदों के समाधान के लिए कोई वैज्ञानिक एवं तार्किक मार्ग खोज लिया जाएगा।

तेहरान की केंद्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने उल्लेख किया कि अमरीकी एवं इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसियां क्षेत्र में आतंकवादियों को शस्त्र सप्लाई कर रहीं हैं तथा कुछ नादान मुफ़्तियों को अजीबो ग़रीब फ़तवे देने के लिए उकसा रही हैं, उन्होंने कहा कि इन चालों का उद्देश्य मुसलमानों के बीच फूट डालकर तेल के स्रोतों पर क़ब्ज़ा जमाना है और इस्लामी देशों को अपने हथियार बेचना है।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने ईरान के आगामी राष्ट्रपति चुनावों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दुश्मनों की सोच के विपरीत ईरानी जनता ने इस्लामी क्रांति की सफलता की 34वीं वर्षगांठ पर आयोजित रैली में अपनी भारी उपस्थिति दर्ज कराकर यह दर्शा दिया कि ईरानी जनता इस्लामी क्रांति के सिद्धांतों के अनुसरण के लिए प्रतिबद्ध है।

Read 1432 times