अमरीकी नेतृत्व में कार्यरत सैनिकों के विरुद्ध आक्रमणों को तेज़ किया जाएगाःतालेबान

Rate this item
(0 votes)

अमरीकी नेतृत्व में कार्यरत सैनिकों के विरुद्ध आक्रमणों को तेज़ किया जाएगाःतालेबानतालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व में मौजूद विदेशी सैनिकों के विरुद्ध आक्रमणों को तेज़ करने की घोषणा की है। तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि विदेशी सैनिकों पर आधुनिक तकनीक की सहायता से आक्रमण किये जाएंगे। तालेबान ने सार्वजनिक स्थलों, हवाई अडडों, और सरकारी कार्यालयों को लक्ष्य बनाने की बात भी कही है। इसी के साथ तालेबान ने युवाओं से पुलिस या सेना मे भर्ती न होने का भी आह्वान किया है। तालेबान की इस नई धमकी से काबुल सहित अफ़ग़ानिस्तान के कई नगरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी बीच दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान से ४ विदेशी सैनिकों के मारे जाने की सूचना मिली है। फ़्रांस प्रेस ने बताया है कि नैटो के एक हैलिकाप्टर के गिरने से कम से कम ४ विदेशी सैनिक मारे गए हैं। आरंभिक जांच से पता चला है कि इस हैलिकाप्टर पर तालेबान ने आक्रमण किया जिसके परिणाम स्वरूप यह गिरकर ध्वस्त हो गया। नैटो ने अपने बयान में मारे जाने वाले सैनिकों की नागरिकता और हैलिकाप्टर गिरने का सही स्थान नहीं बताया है।

Read 1365 times