तेहरान में भारत के सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन

Rate this item
(0 votes)

तेहरान में भारत के सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटनईरान की राजधानी तेहरान में भारत के सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन हुआ है।

तेहरान में भारत के दूतावास में सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन समारोह में भारत के विदेशमंत्री सलमान ख़ुरशीद, भारत के राजदूत डी.पी. श्रीवास्तव, भारतीय विदेशमंत्रालय में सांस्कृतिक संबंधों के प्रभारी नरेश गोयल और भारत में ईरान के राजदूत ग़ुलाम रज़ा अन्सारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सलमान ख़ुरशीद ने अपने भाषण में कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग व्यापक स्तर पर जारी है और इस केंद्र के उद्घाटन से परस्पर सांस्कृतिक सहयोग में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अतीत में भी ईरान व भारत के बीच आपसी सहयोग रहा है और वर्तमान समय में भी इस सहयोग को अधिक से अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता है। उद्घाटन समारोह में भारतीय विदेशमंत्रालय में सांस्कृतिक संबंधों के प्रभारी नरेश गोयल ने ईरान व भारत की संयुक्त संस्कृति व सभ्यता की ओर संकेत करते हुए कहा कि चार शताब्दी पूर्व तक फ़ारसी, भारत की सरकारी भाषा थी। उन्होंने आशा जताई कि इस सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन से दोनों देशों की संस्कृतियों को एक दूसरे से अधिक निकट आने का अवसर मिलेगा और साथ ही ईरान व भारत की जनता के बीच भी सहयोग में वृद्धि होगी।

Read 1472 times