इस्राईल का जवाब देने की पूरी क्षमता रखते हैं, असद

Rate this item
(0 votes)

इस्राईल का जवाब देने की पूरी क्षमता रखते हैं, असदसीरिया में आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही जारी है जबकि दूसरी ओर इस्राईल द्वारा गत शुक्रवार और रविवार को किए गए वायु आक्रमणों के जवाब में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि उनका देश इस्राईली हमले का जवाब देने की पूरी क्षमता रखता है।

इस्राईली वायु आक्रमण के बाद अपने पहले बयान में राष्ट्रपति असद ने मंगलवार को कहा कि इस्राईली आक्रमण से सिद्ध हो गया कि अतिग्रहणकारी इस्राईल, क्षेत्रीय देश और पश्चिमी शक्तियां ही सीरिया में जारी वर्तमान संकट की ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया की जनता और लोकप्रिय सेना इस्राईली आतंकवाद का सामने करने की शक्ति रखती है।

दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन ने इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा है कि यदि इस्राईल ने सीरिया पर फिर आक्रमण किया तो उसे रूस की जवाबी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि रूस सामरिक मार्गों से सीरियाई के राष्ट्रपति की सरकार गिराए जाने की कदापि अनुमति नहीं देगा।

उधर अमरीका के विदेश मंत्री जान कैरी रूस की यात्रा पर मास्को में हैं जहां रूसी राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन औज्ञ विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ से उनकी मुलाक़ात हुई और दोनों देशों ने कहा कि सीरिया संकट के राजनैतिक समाधान के लिए प्रयासों को तेज़ किया जाएगा। मुलाक़ात के बाद दोनों विदेश मंत्रियों ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि वार्ता में इस बात पर सहमति बनी है कि सीरिया के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें जिनेवा बैठक में हुए समझौते के आधार पर सीरिया संकट का समाधान खोजने का प्रयास किया जाएगा।

इसी बीच इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही जार्डन की यात्रा पूरी करके सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात की। उन्होंने ईरान का पक्ष एक बार फिर दोहराया कि सीरिया संकट का समधान केवल राजनैतिक मार्गों से निकल सकता है। मुलाक़ात में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि भविष्य सीरियाई जनता का है।

उधर सूचना है कि आतंकवादी संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के चार शांतिकर्मियों को पकड़ लिया है। एक आतंकवादी संगठन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हमने इन शांतिकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें पकड़ लिया है। यह दूसरी बार है कि विदेशों द्वारा समर्थित आतंकवादी संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के शांतिकर्मियों को पकड़ा है।

Read 1480 times