चीन ने भारतीय सीमा पर बसाए सैंकड़ों गाँव, सेना तैनात करने की तैयारी

Rate this item
(0 votes)
चीन ने भारतीय सीमा पर बसाए सैंकड़ों गाँव, सेना तैनात करने की तैयारी

भारत से जारी सीमा विवाद के बीच चीन ने भारत से लगती सीमा पर 600 से अधिक गाँव बसा लिए हैं जहाँ जल्द ही सेना को तैनात किया जा सकता है।

चीन और भारत में सीमा विवाद चल रहा है, इसको लेकर दोनों देशों की सेनाओं में झड़प की खबरें भी आती रहती हैं। ऐसे में वॉशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज (CSIS) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिमालय में चीन भारत के साथ अपनी विवादित सीमा पर सैकड़ों गांवों बसा रहा है।

न्यूजवीक की रिपोर्ट में तो सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला दिया गया इसमें 2022 से 2024 की तस्वीरों से तुलना की गई। चीन ने पिछले 4 साल के भीतर ही 624 गांवों का निर्माण किया है। CSIS रिपोर्ट में बताया गया कि 2018 और 2022 के बीच चीन ने 624 गांवों का निर्माण किया है और लगातार इसका काम जारी है।

अरुणाचल प्रदेश के पास 4 अलग-अलग जगहों पर ये गांव बसाए जा रहे हैं। अरुणाचल भारत का हिस्सा है, जबकि चीन इसे अपना इलाका होने का दावा करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये जो गांव बसाए गए हैं, इनमें गुप्त रूप से सैनिक तैनात किए जा सकते हैं।

Read 135 times