मरज ए आली क़द्र से हज़रत आयतुल्लाह सय्यद अलवी बुरुजर्दी की मुलाक़ात

Rate this item
(0 votes)
मरज ए आली क़द्र से हज़रत आयतुल्लाह सय्यद अलवी बुरुजर्दी की मुलाक़ात

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी ने केंद्रीय कार्यालय नजफ़ अशरफ़ में हज़रत आयतुल्लाह सैयद अलवी बुरुजर्दी का स्वागत किया इस मौके पर हौज़ा ए इल्मिया और दीन की तबलीग़ के बारे में बात की।

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी ने  केंद्रीय कार्यालय नजफ़ अशरफ़ में हज़रत आयतुल्लाह सैयद अलवी बुरुजर्दी का स्वागत किया इस मौके पर हौज़ा ए इल्मिया और दीन की तबलीग़ के बारे में बात की।

हज़रत आयतुल्लाह सय्यद अलवी बुरुजर्दी ने मरज ए आली क़द्र की अयादत फ़रमाई और उनकी सेहत व आफ़ियत के लिए बारगाहे ख़ुदावन्दी में दुआ फ़रमाई उक्त इजतिमा में हवज़ाते इल्मिया और मुस्लिम उम्मह की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई और मोमेनीन के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए दुआ की गई।

Read 91 times