आयतुल्लाह अली नेकुनाम के निधन पर आयतुल्ला मकारिम शिराज़ी का शोक संदेश

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह अली नेकुनाम के निधन पर आयतुल्ला मकारिम शिराज़ी का शोक संदेश

आयतुल्लाहिल उज़्मा नासिर मकारिम शिराज़ी ने एक संदेश जारी कर आयतुल्लाह अली नेकुनाम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , आयतुल्लाह श़ेख़ अली नेकुनाम गुलपायगानी के निधन पर आयतुल्लाहिल उज़्मा नासिर मकारिम शिराज़ी ने एक शोक संदेश जारी किया है।

जिसका पाठ कुछ इस प्रकार है:

इन्ना लिल्लाह और इन्ना इलैहे राजेउन

रब्बानी विद्वान, खादिम दीन मुहम्मदी आयतुल्लाह श़ेख़ अली नेकुनाम गुलपायगानी की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ।

मृतक ने ईरान के लिए अपार सेवाएँ प्रदान कीं जिनसे लोगों को हमेशा लाभ मिलता रहेगा।

मैं अल्लाह ताला से दुआ करता हूं कि परिवार वालों को सब्र आता करें और मरहूम की मग़फिरत करें और उन्हें जवारे अहलेबैत अ.स. में जगह करार दें।

नासिर मकारिम कुम अलमुकद्देसा

Read 84 times