कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, जम्मू कश्मीर में हुए 78 दिन में 10 से अधिक आतंकी हमले

Rate this item
(0 votes)
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, जम्मू कश्मीर में हुए 78 दिन में 10 से अधिक आतंकी हमले

जम्मू में बीते कुछ महीनों में आतंकी हमले बढ़े हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा है कि सरकार ऐसे काम कर रही है जैसे सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है और कुछ भी नहीं बदला लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि जम्मू क्षेत्र इन हमलों का खामियाजा तेजी से भुगत रहा है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बीती रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जंगल में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। एनकाउंटर में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक से दो आतंकी जंगल में छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है और हेलीकॉप्टर की मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है।इस ऑपरेशन को सेना, पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

 

Read 81 times