ओमान में मजलिस पर आतंकी हमला, अब तक 4 आजादार शहीद

Rate this item
(0 votes)
ओमान में मजलिस पर आतंकी हमला, अब तक 4 आजादार शहीद

ओमान में एक मजलिसे अजा को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की खबर है। इस गोलीबारी में चार लोग शहीद और कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, ओमान की राजधानी मस्कत के नजदीक स्थित अल-वादी अल-कबीर इलाके में स्थित इमाम बारगाह में गोलीबारी हुई। संदिग्ध अपने साथ हथियार लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी।

अरब सागर के पूर्व में स्थित ओमान में इस तरह की हिंसा बेहद दुर्लभ घटना है। अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर अमेरिकी नागरिकों को उस इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए, स्थानीय समाचारों पर नजर रखनी चाहिए और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए।'

रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय हमला हुआ उस समय मजलिस में 700 से अधिक लोग मौजूद थे।

 

Read 90 times