लेबनान पर जायोनी सेना के बर्बर हमले, हिज्बुल्लाह कमांडर समेत कई लोग शहीद

Rate this item
(0 votes)
लेबनान पर जायोनी सेना के बर्बर हमले, हिज्बुल्लाह कमांडर समेत कई लोग शहीद

लेबनान पर जायोनी सेना के बर्बर हमले, हिज्बुल्लाह कमांडर समेत कई लोग शहीद

सूत्रों ने बताया कि जायोनी सेना के ड्रोन ने एक कार पर तीन मिसाइलें दागीं।

दक्षिण-पश्चिम लेबनान के जिबल अल-बुत्म में गुरुवार को जायोनी सेना के हवाई हमले में लोकप्रिय जनांदोलन हिज्बुल्लाह के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनानी सैन्य सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है । सूत्रों ने बताया कि जायोनी सेना के ड्रोन ने एक कार पर तीन मिसाइलें दागीं। यह हमला सिद्दीकीन और जिबकिन शहरों के बीच जिबल अल-बुत्म इलाके में किया गया। हमले में कार चला रहे हसन मुहन्ना की मौत हो गई। वह एक स्थानीय सैन्य अधिकारी थे जो दक्षिणी लेबनान में पश्चिमी सीमा पर सैन्य गतिविधियों का संचालन करते थे।

Read 69 times