जर्मनी ने इस्लामिक सेंटर समेत कई मस्जिदों पर ताला लगाया

Rate this item
(0 votes)
जर्मनी ने इस्लामिक सेंटर समेत कई मस्जिदों पर ताला लगाया

जर्मनी ने इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग (IZH) और उसे जुड़ी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। जर्मनी के गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ये संस्थाएं कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा देती हैं। ईरान से आए प्रवासियों ने 1953 में इस संगठन की स्थापना की थी और इस पर जर्मनी के शिया मुस्लिमों के बीच ईरानी सरकार का एजेंडा चलाने और लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन और प्रभावी राजनैतिक दल हिजबुल्लाह के समर्थन का बेबुनियाद आरोप लगाया गया है।

IZH हैम्बर्ग में इमाम अली मस्जिद का संचालन संभालती है, जो जर्मनी की सबसे पुरानी मस्जिद में से एक हैं। यह मस्जिद अपने फिरोजी रंग की बाहरी दीवारों के लिए मशहूर है और इस कारण से नीली मस्जिद के रूप में भी जाना जाता है। अब इस मस्जिद के अलावा चार अन्य शिया मस्जिदों को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख और बर्लिन में भी IZH से जुड़े समूहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

Read 81 times