वरिष्ठ नेता की ओर से ईरानी राष्ट्र और हसन रूहानी को मुबारकबाद

Rate this item
(0 votes)

वरिष्ठ नेता की ओर से ईरानी राष्ट्र और हसन रूहानी को मुबारकबाद

प्रेस टीवी

ईरान की इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने 14 जून को राष्ट्रपति पद और नगर व ग्रामीण परिषद के चुनाव में जनता की भारी उपस्थिति पर ईरानी राष्ट्र का शुक्रिया अदा किया।

शनिवार को एक संदेश में वरिष्ठ नेता ने हसन रूहानी को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर मुबारकबाद दी।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भारी संख्या में मतदाताओं की भागीदारी ने शत्रुओं को ईरानी राष्ट्र और इस्लामी व्यवस्था के बीच गहरे संबंध को दिखा दिया जिन्होंने ईरानी राष्ट्र और इस्लामी व्यवस्था के बीच विश्वास को प्रभावित करने के लिए सैकड़ों राजनैतिक, आर्थिक एवं सुरक्षा संबंधी षड्यंत्र अपनाए।

वरिष्ठ नेता ने शनिवार को जारी अपने संदेश में ज़ोर देकर कहाः कल के चुनाव में वास्तविक विजेता ईरानी राष्ट्र है जिसने बड़ी एहतेयात और समझदारी से उस मनोवैज्ञानिक युद्ध का सामना किया जिसे विश्व साम्राज्य ने छेड़ा था।

ज्ञात रहे ईरान के गृह मंत्री ने शनिवार को बताया कि 36704156 मान्य मतों में 18613329 मत हसन रूहानी को मिले जो कुल मतों का 50.7 प्रतिशत होता है।

Read 1326 times