बांग्लादेश में हालात बेकाबू,अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की मौत

Rate this item
(0 votes)
बांग्लादेश में हालात बेकाबू,अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की मौत

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारीयों ने अब तक कई सरकारी संपत्तियों में आग लगा दी, कर्फ्यू के बावजूद हालात बेकाबू ।

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारीयों ने अब तक कई सरकारी संपत्तियों में आग लगा दी, कर्फ्यू के बावजूद हालात बेकाबू।

बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं भीषण आगजनी और हिंसा के बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और हेलिकॉप्टर से देश छोड़ दिया है. इस बीच सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति तोड़ते हुए भी देखे गए हैं।

बांग्लादेश से सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर उसे तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो चुके हैं कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर हथौड़े चलाए. देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए हैं. इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई चुकी है।

Read 89 times