रूस पर यूक्रेन का हमला, स्कुल से लेकर ऑयल फील्ड तक बने निशाना

Rate this item
(0 votes)
रूस पर यूक्रेन का हमला, स्कुल से लेकर ऑयल फील्ड तक बने निशाना

यूक्रेन ने रूस पर बड़ा ड्रोन हमला करते हुए स्कूल से लेकर ऑयल फील्ड तक को निशाना बनाया। रूसी अधिकारियों के अनुसार एक रात में ही यूक्रेन सेना ने देश के कई इलाकों पर दर्जनों ड्रोन दागे हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन सीमा और उसके नजदीकी कई क्षेत्रों में कुल 75 ड्रोन को इंटरसेप्ट किया। मंत्रालय के मुताबिक इन 75 ड्रोन में से रोस्तोव क्षेत्र में ही छत्तीस ड्रोन को मार गिराया गया।

यू्क्रेन के ड्रोन हमलों से यू्क्रेन सीमा के पास बेलगोरोड, क्रास्नोडार, कुर्स्क, ओर्योल, रोस्तोव, वोरोनिश और रियाजान इलाके दहल उठे. रात भर एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन के टकराव की आवाजे सुनाई दी। खबरों के मुताबिक यूक्रेन के इस ड्रोन बैराज की वजह से रोस्तोव में ऑयल फील्ड में आग लग गई। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि हमले में रेसिडेंशियल बिंल्डिंग, कारखानों और स्कूल को भी नुकसान पहुंचा है।

 

Read 105 times