धार्मिक मामलों में दखल उचित नहीं, समाज को बांटने का काम न करे भाजपा

Rate this item
(0 votes)
धार्मिक मामलों में दखल उचित नहीं, समाज को बांटने का काम न करे भाजपा

भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी अकाली दल की लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भाजपा को समाज न बाँटने की नसीहत करते हुए कहा कि बीजेपी को अल्पसंख्यक समाज के धर्म और धार्मिक संस्थाओं में दखल देने की ज़रूरत नहीं है।

वक्फ संशोधन बिल पर हरसिमरत कौर ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि ये सरकार किसी अल्पसंख्यक समाज को जीने नहीं देना चाहती है। बीजेपी अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति से बाज नहीं आ रही है। बीजेपी लोगों का ध्रुवीकरण करके समाज को बांटने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश में हर अल्पसंख्यक समाज के लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। बीजेपी जिस तरह से क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की कोशिश कर रही है उसी तरह से अल्पसंख्यकों को भी समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार को ध्यान देना चाहिए कि आसपास के देशों में क्या हालात हैं और हमारे देश में ऐसे हालात न बनें।

Read 81 times