गाज़ा में इज़रायली सेना के 6 शव बरामद

Rate this item
(0 votes)
गाज़ा में इज़रायली सेना के 6 शव बरामद

इजरायल और हमास के बीच लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है इस बीच गाज़ा में इज़रायली सेना को 6 बंधकों के शव बरामद हुए हैं।

इजरायल और हमास के बीच लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है इस बीच गाजा में इजरायली सेना को 6 बंधकों के शव मिले हैं इजरायली सेना ने यह नहीं बताया कि इन लोगों की मौत कैसे हुई।

इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए छह लोगों के शव बीती रात बरामद किए हैं।

सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिण गाजा में बीती रात अभियान के दौरान ये शव बरामद किए हैं।

सेना के मुताबिक मृतकों की पहचान यागेव बुश्ताब, एलेक्जेंडर डैनकिग, अवराहम मंडर, योराम मेत्सगर, नदाव पोपलवेल और हाइम पेरी के रूप में हुई है।

हालांकि सेना ने यह नहीं बताया कि उनकी मौत कब और कैसे हुई ये शव ऐसे समय में बरामद हुए हैं जब अमेरिका, मिस्र व कतर इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रयास कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

Read 65 times