चेहल्लुम के मौके पर आलम और तिरंगा लहरा कर दिया एकता का पैगाम

Rate this item
(0 votes)
चेहल्लुम के मौके पर आलम और तिरंगा लहरा कर दिया एकता का पैगाम

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहल्लुम सोमवार को आयोजित किया गया इस मौके पर बेरूनी और स्थानीय अंजुमनों ने नौहा व मातम कर वक्त के इमाम को पुरसा पेश किया।

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहल्लुम सोमवार को आयोजित किया गया इस मौके पर बेरूनी और स्थानीय अंजुमनों ने नौहा व मातम कर वक्त के इमाम को पुरसा पेश किया।

हज़रत इमाम हुसैन की याद में मरहूम सैयद अनवर हुसैन के परिवार की ओर से मजलिस चेहल्लुम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें स्थानीय लोगों के साथ बाहर के भी मेहमानों ने हिस्सा लिया।

मजलिस को यूपी के मौलाना गुलाम अली नकवी ने संबोधित किया वहीं, शबीह गोपालपुरी, फरमान जंगी पुरी, अमन मुजफ्फर पुरी ने नौहा और पेश खानी किया। जुलूस अनवर आर्केड से निकल कर अंजुमन प्लाजा, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट, चर्च रोड, विक्रांत चौक, कर्बला चौक होते हुए कर्बला पहुंच कर संपन्न हुआ।

चेहल्लुम के मजलिस को मौलाना गुलाम अली नकवी, मौलाना सैयद बाकर रजा दानिश और मौलाना नसीर आजमी ने संबोधित किया।

मातमी जुलूस का चर्च रोड में शिविर लगा कर स्वागत किया गया जुलूस में शामिल मातम कर रहे तमाम लोगों का गुलाब जल से छिड़काव कर स्वागत किया।

 

 

 

 

 

Read 52 times