तुर्कमनिस्तान से संबंधों को बढ़ावा देना हमारा मुख्य लक्ष्य है।सुप्रीम लीडर

Rate this item
(0 votes)
तुर्कमनिस्तान से संबंधों को बढ़ावा देना हमारा मुख्य लक्ष्य है।सुप्रीम लीडर

 हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई बुधवार की शाम तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रीय नेता व पीपल्ज़ काउंसिल के चेयरमैन क़ुरबान अली बर्दीमोहम्मदोफ़ और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में दोनों मुल्कों के आपसी संबंधों को बढ़ावा देने को मुख्य प्राथमिकता बताया और कहा कि हालिया बरसों में ईरान-तुर्कमनिस्तान के संबंध काफ़ी विकसित हुआ हैं।

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई बुधवार की शाम तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रीय नेता व पीपल्ज़ काउंसिल के चेयरमैन क़ुरबान अली बर्दीमोहम्मदोफ़ और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में दोनों मुल्कों के आपसी संबंधों को बढ़ावा देने को मुख्य प्राथमिकता बताया और कहा कि हालिया बरसों में ईरान-तुर्कमनिस्तान के संबंध काफ़ी विकसित हुआ हैं लेकिन आपसी सहयोग बढ़ाने में अभी और गुंजाइश मौजूद है जिसे व्यवहारिक बनाना चाहिए।

 आयतुल्लाह ख़ामेनेई का कहना था कि आपसी संबंधों को बढ़ावा देना दोनों मुल्कों के हित में है और हम उम्मीद करते हैं कि डाक्टर मसऊद पेज़ेश्कियान की ऊर्जावान सरकार दोनों मुल्कों के संबंधों को बढ़ावा देने से संबंधित मामलों को ज़्यादा गंभीरता से अंजाम देगी।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने तुर्कमनिस्तान के साथ संबंध बढ़ाने में ईरानी राष्ट्रपति की ख़ास दिलचस्पी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आदरणीय फ़रज़ाना सादिक़ रोड ऐंड डेव्लपमेंट मिनिस्टर और संयुक्त आयोग की प्रमुख की हैसियत से दोनों मुल्कों के समझौतों के लागू होने की प्रक्रिया पर नज़र रखेंगी ताकि मद्देनज़र नतीजे हासिल हों।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने दोनों मुल्कों के संयुक्य प्रोजेक्टों उत्तर-दक्षिण हाइवे और तुर्कमनिस्तान गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट के बारे में तुर्कमनिस्तान पीपल्ज़ पार्टी के चेयरमैन की बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि इन बड़े प्रोजेक्टों के ईरानी माहिरों की मदद से व्यवहारिक होने की स्थिति में, दोनों मुल्कों के संबंध पहले से ज़्यादा मज़बूत होंगे और दोनों मुल्कों के बीच निकटता बढ़ेगी।

इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति डाक्टर मसऊद पेज़ेश्कियान भी मौजूद थे। इस मौक़े पर क़ुरबान अली बर्दीमोहम्दोफ़ ने दोनों मुल्कों को एक दूसरे का रिश्तेदार क़रार दिया और कहा कि तेहरान में जनाब राष्ट्रपति से वार्ता बहुत अच्छी रही और हम उम्मीद करते हैं कि समझौता ज्ञापनों से, जिन पर दस्तख़त हुए, अच्छे नतीजे हासिल होंगे।

तुर्कमनिस्तान के राष्ट्रीय नेता ने मरहूम राष्ट्रपति शहीद रईसी को याद किया और दोनों मुल्कों के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उनकी कोशिशों की क़द्रदानी करते हुए कहा कि तुर्कमनिस्तान-ईरान की लंबी संयुक्त सरहदें हमेशा दोस्ती व सुलह की सरहदें रही हैं और भविष्य में भी रहेंगी और हम हर क्षेत्र में आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।

 

 

 

 

 

Read 60 times