शीयों को काफ़िर कहना इस्लामी शिक्षाओं के विरुद्ध- शैख़ुल अज़हर

Rate this item
(0 votes)

शीयों को काफ़िर कहना इस्लामी शिक्षाओं के विरुद्ध- शैख़ुल अज़हरमिस्र के अजअज़हर विश्वविद्यालय के प्रमुख शैख़ुल अज़हर ने शियों को काफ़िर कहने का विरोध किया है। अहमद अत्तैयब ने कुछ चैनेलों द्वारा शीया मुसलमानों को काफ़िर बताए जाने का कड़ाई से विरोध करते हुए कहा कि यह बात किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लामी शिक्षाओं की छाया में शिया मुसलमानों को काफ़िर कहना सही नहीं है। शैख़ुल अज़हर ने कहा कि मुसलमानों के बीच मतभेद उत्पन्न करने के अन्तर्राष्ट्रीय षडयंत्र जारी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मुसलमानों के बीच एकता नितांत आवश्यक है और एकता के बिना मुसलमान गौरान्वित नहीं हो सकते। ज्ञात रहे कि शैख़ुल अज़हर अहमद अत्तयैब का यह बयान एसी स्थिति में आया है कि हालिया दिनों में मिस्र में शीया मुसलमानों के विरुद्ध वहाबियों की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों में तेज़ी से वृद्धि हुई है।

Read 1290 times