आयतुल्लाह हसन मुर्तज़वी की पत्नी के निधन पर आयतुल्लाहिल सैय्यद अली सिस्तानी का शोक संदेश

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह हसन मुर्तज़वी की पत्नी के निधन पर आयतुल्लाहिल सैय्यद अली सिस्तानी का शोक संदेश

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी ने आयतुल्लाह सैय्यद हसन मुर्तज़वी की पत्नी के निधन पर एक शोक संदेश जारी किया है।

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी ने आयतुल्लाह सैय्यद हसन मुर्तज़वी की पत्नी के निधन पर एक शोक संदेश जारी किया है।

शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

जनाब आयतुल्लाह आगा हाजी सैय्यद हसन मुर्तज़वी दामत बरकातेहु

अस्सलामुअलैकुम वा रहमतुल्लाह वा बरकातहु

उम्मीद है कि आप सदैव हज़रत वली-ए-अस्र अ.स. की विशेष कृपा के अंतर्गत सभी कठिनाइयों से सुरक्षित रहेंगे।

आपकी आदरणीय पत्नी के निधन पर मैं आपको और सभी परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करता हूँ। अल्लाह तआला से दुआ करता हु कि मरहूमा पर अपनी रहमत और प्रसन्नता की बारिश करें और परिजनों को धैर्य और उत्तम प्रतिफल प्रदान करें।

अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि अल्लाह तआला मरहूमा की मगफिरत करें और परिवार वालों को सब्र अता करें।

अली हुसैनी अलसिस्तानी

 

 

 

 

 

Read 45 times