अमेरिका, ब्रिटेन और इस्राईल को स्तब्ध रहने की प्रतीक्षा में रहना चाहिये

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका, ब्रिटेन और इस्राईल को स्तब्ध रहने की प्रतीक्षा में रहना चाहिये

यमन के प्रतिरक्षामंत्री ने अमेरिका और ब्रिटेन के गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी दिनों में दुश्मन विश्वास न करने वाली हतप्रभ चीज़ें दिखेंगे।

यमनी सरकार के प्रतिरक्षामंत्री मोहम्मद अलआतेफ़ी ने अमेरिका, ब्रिटेन और इस्राईली गठबंधन को चेतावनी दी है कि हमारा जवाब उनके लिए डरावने स्वप्न में बदल जायेगा और उनकी सुरक्षा ख़तरे में पड़ जायेगा।

पार्सटुडे ने यमन के अलमसीरा टीवी चैनल के हवाले से बताया है कि अलआतेफ़ी ने बल देकर कहा कि हम अपने दुश्मनों को चेतावनी देते हैं कि भावी दिन उनके लिए हतप्रभ करने वाले होंगे जिसकी उन्हें अपेक्षा नहीं है।

इससे पहले राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने 20 दैय 1402 अर्थात 10 जनवरी 2024 को जापान और अमेरिका के सुझाव पर यमन के अंसारुल्लाह संगठन के ख़िलाफ़ प्रस्ताव नंबर 2722 पारित किया था। इस प्रस्ताव के पारित होने के एक दिन बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने आठ अन्य देशों के साथ मिलकर यमन में अंसारुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया था।

 

यमनी सेना इस बात के प्रति कटिबद्ध हो गयी है कि जब तक ग़ज़ा पट्टी पर इस्राईल के पाश्विक हमले बंद नहीं होते तब तक वह ज़ायोनी सरकार के जहाज़ों पर या हर उस जहाज़ को लक्ष्य बनायेगी जो अवैध अधिकृत की ओर जायेंगे। यमनी सेना ने बल देकर कहा है कि अदन की खाड़ी और लाल सागर में जहाज़ों की आवाजाही आज़ाद है और उन्हें पूरी सुरक्षा प्राप्त है।

Read 50 times