इराक और ईरान वैश्विक साम्राज्यवाद के खिलाफ एकजुट और एक मोर्चे पर

Rate this item
(0 votes)
इराक और ईरान वैश्विक साम्राज्यवाद के खिलाफ एकजुट और एक मोर्चे पर

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद सदरुद्दीन कबांची ने कहा,ईरानी राष्ट्रपति अपने इराक दौरे के दौरान इराकी जनता, ज़ियारत ए अरबईन के दौरान हुसैनी मोकिबों के संस्थापकों और इराकी सरकार के लिए रहबर ए मोज़्ज़म इंकेलाबे इस्लामी का शुक्रिया का संदेश साथ लेकर आए थे।

नजफ अशरफ के इमामे जुमआ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद सदरुद्दीन कबांची ने हुसैनिया ए अज़म फातिमिया में जुमे की नमाज़ के खुत्बों के दौरान जम्हूरिया इस्लामी ईरान के राष्ट्रपति के दौरे पर बात करते हुए कहा,ईरानी राष्ट्रपति,ईरानी राष्ट्रपति अपने इराक दौरे के दौरान इराकी जनता, ज़ियारत ए अरबईन के दौरान हुसैनी मोकिबों के संस्थापकों और इराकी सरकार के लिए रहबर ए मोज़्ज़म इंकेलाबे इस्लामी का शुक्रिया का संदेश साथ लेकर आए थे।

उन्होंने आगे कहा,हम भी ईरान की हिमायत खासतौर पर दाइश के खिलाफ जंग में उनके सहयोग पर अपने भाइयों का शुक्रिया अदा करते हैं।

नजफ अशरफ के इमामे जुमआ ने ईरान और इराकी अवाम के बीच मोहब्बत भरे रिश्तों, साझा मफादात और दीनी वहदत पर जोर देते हुए कहा, हम आलमी इस्तेक्बार के मुकाबले में एक साझा करते हैं। इराक और ईरान आलमी इस्तेक्बार के खिलाफ मुत्तहिद हैं और एक ही मोर्चे पर हैं।

उन्होंने क़ौमों की बेदारी, इसराइल के अंदरूनी ज़ुल्म और अरब मुल्कों की कोताही व गफलत को बयान करते हुए कहा,ग़ाज़ा की जंग बारहवें महीने में दाखिल हो चुकी है अमेरिका और मगरीबी दुनिया, फिलस्तीन में तमाम बेगुनाह हत्याओं को देखने के बावजूद इसराइली हुकूमत की हिमायत कर रहे हैं।

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन कबांची ने आगे कहा, खुद अमेरिका के अंदर जंग का ढोल बज चुका है, जहां गृहयुद्ध, प्रदर्शन और हिंसक हमले जारी है अमेरिका कमजोर हो चुका है और ट्रंप अपनी दीवानगी से उसे और गहरी खाई में धकेल देंगा।

 

Read 72 times