आयतुल्लाह सीस्तानी ने किया लेबनान के समर्थन का ऐलान

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह सीस्तानी ने किया लेबनान के समर्थन का ऐलान

इराक के सर्वोच्च धर्मगुरु और मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सय्यद अली हुसैनी सीस्तानी ने "लेबनान के मज़लूम लोगों के साथ एकजुटता दिखते हुए आपदा की इस घड़ी में इस देश और जनता के लिए सहानुभूति व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि अल्लाह लेबनान के प्रिय लोगों, को दुश्मनो और दुष्टों एवं उनके षडयंत्रों से बचाएं। शहीदों पर उसकी रहमत हो और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि लेबनान पर दुश्मन के हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए और दुश्मन के हमलों के दुष्प्रभाव और नुकसान से उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लेबनान के लोगों के दुःख और संकट को दूर करने के लीये जो कुछ बन पड़े करना चाहिए और उन्हें मानवीय सहायता प्रदान की जाए।

 

Read 68 times