यमन पर ज़ायोनी सेना के हमले, शहीदों और घायलों की संख्या बढ़ी

Rate this item
(0 votes)
यमन पर ज़ायोनी सेना के हमले, शहीदों और घायलों की संख्या बढ़ी

यमन पर अवैध राष्ट्र इस्राईल के बर्बर हमलों में घायल और शहीदों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है।

यमन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक इंटरव्यू में यमन पर ज़ायोनी शासन के हमले में घायल होने वालों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल तटीय प्रांत हुदैदह पर इस्राईल के हमले में कम से कम 57 नागरिक घायल हुए हैं जबकि 5 आम नागरिक ज़ायोनी सेना हमले में शहीद हुए हैं।

Read 96 times