ईरान से टकराने की कोशिश की तो नतीजा बुरा होगा

Rate this item
(0 votes)
ईरान से टकराने की कोशिश की तो नतीजा बुरा होगा

ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर लिखा है कि ईरान से मत टकराओ! वरना नतीजा बुरा होगा।

ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर लिखा है कि ईरान से मत टकराओ! वरना नतीजा बुरा होगा यह हमारी ताक़त का बहुत छोटा सा भाग है।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि ईरान युद्ध नहीं चाहता मगर हर प्रकार के ख़तरे व चुनौती के मुक़ाबले में पूरी दृढ़ता के साथ डट जायेगा। यह हमारी ताक़त का मात्र एक छोटा भाग है ईरान से मत टकराओ।

 उन्होंने एक्स पर लिखा कि वैध अधिकार और क़ानून के आधार पर और ईरान और क्षेत्र की शांति व सुरक्षा के लिए ज़ायोनी सरकार के अपराधों का करारा जवाब दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नेतनयाहू को जान लेना चाहिये कि ईरान युद्ध नहीं चाहता है मगर हर प्रकार के ख़तरे व चुनौती के मुक़ाबले में पूरी दृढ़ता के साथ डट जायेगा।

Read 71 times