तेहरान की जुमे की नमाज़ इस्लामी इंक़ेलाब के नेता पढ़ाएंगे

Rate this item
(0 votes)
तेहरान की जुमे की नमाज़ इस्लामी इंक़ेलाब के नेता पढ़ाएंगे

इस हफ़्ते तेहरान की जुमे की नमाज़, इमाम ख़ुमैनी मुसल्ले में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई की इमामत में अदा की जाएगी, जिसमें नमाज़ से पहले रेज़िस्टेंस के मोर्चे के ध्वजवाहक शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह को श्रद्धांजलि पेश करने का प्रोग्राम भी आयोजित होगा।

     अल्लाह की राह के मुजाहिद और इस्लामी उम्मत के अज़ीज़ लीडर हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद हसन नसरुल्लाह और शहीद जनरल नीलफ़ुरूशान सहित उनके साथियों को श्रद्धांजलि पेश करने का प्रोग्राम इमाम ख़ुमैनी मुसल्ले में शुक्रवार 4 अक्तूबर को सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा।

श्रद्धांजलि का प्रोग्राम आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई की तरफ़ से रखा गया है।

इस प्रोग्राम के तहत और रेज़िस्टेंस मोर्चे व क़ुद्स की आज़ादी के ध्वजवाहक हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद हसन नसरुल्लाह की शहादत और इसी तरह फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध के मुजाहिदों की ओर से अलअक़्सा फ़्लड आप्रेशन की पहली सालगिरह के मौक़े पर इस हफ़्ते जुमे की नमाज़ 4 अक्तूबर को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी मुसल्ले में, इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयदा अली ख़ामेनेई की इमामत में अदा की जाएगी।

 

 

Read 42 times