पाकिस्तान लौटे ज़रदारी, समय से पहले त्यागपत्र दे सकते हैं

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान लौटे ज़रदारी, समय से पहले त्यागपत्र दे सकते हैंपाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी कई सप्ताह के निजी दौरे से आज स्वदेश लौट रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी पाकिस्तान के दौरे पर आने वाले अमरीकी विदेशमंत्री जान कैरी से इस्लामाबाद में भेंट करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के पहले सप्ताह में वह पिपल्ज़ पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे और ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहान के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद स्वदेश वापसी पर अपने पद से त्याग पत्र देकर पुनः विदेश चले जाएंगे। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दल और विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी ने ३० जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करते हुए इसमें भाग न लेने का फैसला किया था। पीपीपी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सेनेटर रजा रब्बानी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उम्मीद थी कि अठारहवें और बीसवीं संशोधन के बाद चुनाव आयोग स्वतंत्र होकर सकारात्मक तरीके से निर्णय करेगा किंतु ऐसा नहीं हुआ इसीलिए हमारे पास इस चुनाव के बहिष्कार के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता।

Read 1295 times