आयतुल्लाह ख़ामेनेई का संदेश लेकर लेबनान पहुंचे क़ालिबाफ, प्रधानमंत्री से मुलाक़ात

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह ख़ामेनेई का संदेश लेकर लेबनान पहुंचे क़ालिबाफ, प्रधानमंत्री से मुलाक़ात

ईरान की पार्लियामेंट के स्पीकर मोहम्मद क़ालिबाफ ने अपनी लेबनान यात्रा के दौरान इस देश के प्रधानमंत्री नजीब मीक़ाती  से मुलाक़ात की।

ज़ायोनी सेना के बर्बर हमलों में तबाह हुए दक्षिणी लेबनान का दौरा करते हुए क़ालिबाफ ने कहा कि मैं ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह खामनेई का संदेश लेकर आया हूँ।

उन्होंने कहा कि हम हमेशा लेबनान राष्ट्र और सरकार के साथ हैं और कठिन परिस्थितियों में हम उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। साथ ही, जिनेवा में आईपीयू की बैठक में हम ग़ज़्ज़ा और लेबनान के लोगों के उत्पीड़न का संदेश दुनिया तक पहुंचाएंगे और उनके समर्थन में कोई कमी नहीं करेंगे।

 

 

 

Read 36 times