ममनून हुसैन पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति

Rate this item
(0 votes)

ममनून हुसैन पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति

पाकिस्तान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ममनून हुसैन (File photo)

पी टी वी

पाकिस्तान की सत्ताधारी मुस्लिम लीग एन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ममनून हुसैन को नए राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है। उन्हें 432 वोट मिले।

पाकिस्तान के इलेक्शन कमीश्नर फ़ख़रुद्दीन ने इस्लामाबाद में प्रेस कांफ़्रेंस में बताया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद और प्रांतीय असेंब्लियों में मतदान हुए। जिसमें 887 लोगों ने मतदान किया, 9 वोट रद्द कर दिए और 878 वोट सही थे। ममनून हुसैन 432 वोटों के साथ राष्ट्रपति चुने गए। राष्ट्रपति पद के दूसरे उम्मीदवार वजीहुद्दीन को 77 वोट मिले।

ज्ञात रहे पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पी पी पी सहित कुछ दूसरी पार्टियों ने चुनाव की तारीख़ में की गयी तब्दीली के कारण राष्ट्रपति पद के चुनाव का बहिष्कार किया था।

Read 1270 times