लेबनान में इस्राईल का आतंक जारी, वाटर प्लांट पर हमला

Rate this item
(0 votes)
लेबनान में इस्राईल का आतंक जारी, वाटर प्लांट पर हमला

मिडिल ईस्ट में आतंक और क़त्ले आम का पर्याय बन चुके इस्राईल ने लेबनान मे अब एक जल परियोजना को निशाना बनाकर लाखों लोगों को पीने के पानी से वंचित कर दिया है।

ग़ज़्ज़ा में जनसंहार के साथ अब लेबनन में क़त्ले आम कर रही ज़ायोनी सेना ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान के शहर शबआ के बाहरी इलाके में एक जल परियोजना नष्ट करते हुए लाखों लोगों को पेयजल से महरूम कर दिया।

लेबनानी अधिकारियों के अनुसार ज़ायोनी युद्धक विमानों ने 'अल-मगारा' जल परियोजना के मेन एग्जिट पर मिसाइल दाग़ते हुए इसे नष्ट कर दिया।  यह परियोजना दक्षिणी लेबनान के अल-अर्कूब, हसबाया और मरजेयून क्षेत्रों के दर्जनों गांवों और कस्बों को पीने का पानी उपलब्ध कराती है।

 

 

Read 41 times