लेबनान में ईरानी दम्पति की हत्या/ ईरान का जवाब निश्चित

Rate this item
(0 votes)
लेबनान में ईरानी दम्पति की हत्या/ ईरान का जवाब निश्चित

ज़ायोनी सरकार ने शनिवार को उत्तरी बैरूत में हमला किया जिसमें एक ईरानी नागरिक अपनी लेबनानी पति के साथ शहीद हो गया।

शहीदा मासूमा कर्बासी एक ईरानी महिला थी जो अपने लेबनानी पति डाक्टर रज़ा अवाज़ा के साथ इस्राईल के ड्रोन हमले में उत्तरी बैरूत में शहीद हो गयी।

इस्राईल के इस अपराध को लेबनान में टारगेट किलिंग के रूप में याद किया जा रहा है।

ईरानी राजदूत की पत्नी के अनुसार

जो ख़बरें प्रकाशित हुई हैं उसके अनुसार शनिवार को इस्राईली ड्रोन आरंभ में ईरानी नागरिक मासूमा कर्बासी और उसके लेबनानी पति रज़ा अब्बास अवाज़ा के वाहन की ओर मिसाइल फ़ायर करता है जो वाहन के किनारे लगता है। उसके बाद उसका पति रज़ा अब्बास अवाज़ा उसे वाहन से बाहर निकालता है परंतु ड्रोन दोबारा फ़ायरिंग करता है जिससे दोनों व्यक्ति शहीद हो जाते हैं।

लेबनान में ईरानी राजदूत की पत्नी नरगिस क़दीरियान ने मासूमा कर्बासी और उनके साथ अपने परिचय के बारे में सोशल प्लेटफ़ार्म पर लिखा कि  मेरी प्रिय सहेली श्रीमती मासूमा कर्बासी को ज़ायोनी सरकार ने शहीद कर दिया। बहुत सी शबे जुमा में होने वाली दुआये कुमैल और अहलेबैत अलैहिमुस्सलाम के लिए होने वाली शोक सभाओं में हम एक साथ बैठते और आंसू बहाते थे। क़दीरियान ने इसी प्रकार लिखा कि उनके पांच बच्चे थे और वह हमेशा अपनी दो साल की बच्ची के साथ दुआओं के कार्यक्रम में आती थीं। शहादत का मीठा जाम उन्हें नसीब हुआ। ..

Read 38 times