भारत की राजधानी दिल्ली में शीया मुसलमानों के इमामे जुमा ने फिलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता के समर्थन के जारी रहने पर बल दिया है। मौलाना सैयद मोहसिन तक़वी ने कहा कि ईरान की इस्लामी व्यवस्था के संस्थापक स्वर्गीय इमाम खुमैनी ने रमज़ान महीने के अंतिम शुक्रवार का नाम क़ुदस दिवस रखकर फिलिस्तीन समस्या को अंतर्रराष्ट्रीय स्तर पर जीवित कर दिया है। मौलाना सैयद मोहसिन तक़वी ने दिल्ली में हमारे संवाददाता से वार्ता में कहा कि ईरान की इस्लामी व्यवस्था के संस्थापक ने न केवल फिलिस्तीन एवं मस्जिदुल अक्सा के मामले को दोबारा जीवित किया बल्कि रमज़ान महीने के अंतिम शुक्रवार का नाम कुद्स दिवस घोषित कर दिया जो इस्लामी जगत के मुसलमानों के मध्य एकता का कारण बना है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इमाम खुमैनी की इसी घोषणा का परिणाम है कि आज फिलिस्तीन एक अंतरर्राष्ट्रीय समस्या व मुद्दा बन गया है। मौलाना सैयद मोहसिन तक़वी ने पश्चिमी देशों विशेषकर अमेरिकी षडयंत्रों की ओर संकेत करते हुए कहा कि जब तक विश्व के मुसलमान एकजुट नहीं होंगे तब तक अमेरिका के षडयंत्र जारी रहेंगे और विश्व क़ुद्स दिवस मुसलमानों के मध्य एकता व एकजुटता का आरंभिक बिन्दु हो सकता है।
विश्व क़ुद्स दिवस मुसलमानों के मध्य एकता का कारण बनेगा
Published in
रिपोर्ट