यमन के बाद सऊदी अरब और ईरान ने लाल सागर में सेना उतारी

Rate this item
(0 votes)
यमन के बाद सऊदी अरब और ईरान ने लाल सागर में सेना उतारी

लाल सागर में ज़ायोनिहितों को लगातार निशाना बना रहे यमन ने इस समंदर को इस्राईल और उसके पश्चिमी सहयोगी देशों के लिए काल का गाल बना दिया है।  पश्चिमी जगत के लिए खतरनाक बन चुके लाल सागर में ईरान और सऊदी अरब ने अपनी सेना उतारने की योजना बनाई है। 

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और ईरान जल्द ही लाल सागर में संयुक्त अभ्यास आयोजित करने जा रहे हैं।  न्यूज एजेंसी ISNA  की रिपोर्ट के मुताबिक़  ईरान की नौसेना के कमांडर एडमिरल शाहराम ईरानी ने कहा है कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ड्रिल के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा,” हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये ड्रिल कब की जाएगी। 

 

Read 25 times