नेतन्याहू और ज़ायोनी युद्ध मंत्री बंकर में जाकर छुपे

Rate this item
(0 votes)
नेतन्याहू और ज़ायोनी युद्ध मंत्री बंकर में जाकर छुपे

ईरान पर इस्राईल के हमले के साथ ही ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू और युद्ध मंत्री युआफ गैलंट शरण लेने के लिए भूमिगत हो गए हैं। 

ज़ायोनी समाचार पत्र "इज़राइल हयुम" ने खबर दी है कि नेतन्याहू और उनके कैबिनेट के युद्ध मंत्री ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्रालय के मुख्यालय में एक भूमिगत बनकर में शरण लिए हुए हैं।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नेतन्याहू और गैलेंट ने प्रतिरोध बलों के हमलों के डर से अति सुरक्षित बनकर में शरण ली हुई है।

नेतन्याहू और गैलेंट की यह खबर उस समय सामने आयी है जब ज़ायोनी शासन से जुड़ा मीडिया ईरान के कुछ केंद्रों पर ज़बरदस्त हमलों का दावा कर रहा है।

 

Read 46 times