गृहमंत्री मुस्तफा मोहम्मद नज्जार ने कहा है कि ईरान से अमेरिका की शत्रुता और उसके दबाव का मूल कारण ईरानी राष्ट्र की स्वाधीनता है। उन्होंने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर अमेरिका के नये प्रतिबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों में वृद्धि का कारण साम्रज्यवादी व्यवस्था का ईरान की इस्लामी व्यवस्था से लम्बी शत्रुता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम की ओर ईरान के परमाणु विषय और मानवाधिकार जैसे विषयों का पेश किया जाना मात्र बहाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी मूल समस्या ईरान की स्वाधीनता है क्योंकि वे नहीं चाहते कि ईरान में इस्लामी व्यवस्था रहे। मोहम्मद नज्जार ने ईरानी जनता के मध्य निराशा उत्पन्न करने हेतु पश्चिमी षडयंत्रों की विफलता की ओर संकेत करते हुए कहा कि अपेक्षा है कि अमेरिका और उसके घटक प्रतिबंधों से थक गये होंगे क्योंकि कई वर्ष के दबाव और प्रतिबंधों के बाद उल्टा परिणाम निकला है।
ईरान की स्वाधीनता अमेरिक का मूल समस्या है
Published in
रिपोर्ट