तेहरान में जापानी राजदूतः ईरानी आकर्षण ने हमें चकित कर दिया

Rate this item
(0 votes)
तेहरान में जापानी राजदूतः ईरानी आकर्षण ने हमें चकित कर दिया

तेहरान में जापान के राजदूत ने कहा कि ईरान में उपस्थिति से वह चकित हैं। साथ ही उन्होंने आर्थिक और पर्यटन के क्षेत्र में ईरान और जापान के मध्य संबंधों में विस्तार पर बल दिया।

तेहरान में जापानी दूतावास की ओर से सांस्कृतिक घटनाओं के संबंध में कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें जापानी राजदूत तमाकी सुकादा (TSUKADA TAMAKI) ने भाषण देते हुए कहा कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित करने से मेरी आरज़ू व मेरा उद्देश्य ईरान के लोगों को जापान से अधिक परिचित कराना और दोनों देशों के मध्य आर्थिक, एतिहासिक और समान मूल्यों व समानताओं के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों को अधिक से अधिक विस्तृत करना है।

तेहरान में जापान के राजूदत ने कहा कि तेहरान आने से पहले मेरा विचार कुछ और था परंतु जब मैं ईरान आया तो चकित रह गया। 

जापानी राजदूत सुदाका तमाकी (TSUKADA TAMAKI) ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि अधिक पर्यटक ईरान आयें क्योंकि ईरान के पास बहुत अधिक मूल्यवान एतिहासिक धरोहरें हैं और ईरान उन देशों में से एक है जिसके पास यूनेस्को में सबसे अधिक पंजीकृत सांस्कृतिक धरोहरें हैं।

Read 33 times