स्पेन ने ज़ायोनी सरकार के जहाज़ों को नहीं रोका

Rate this item
(0 votes)
स्पेन ने ज़ायोनी सरकार के जहाज़ों को नहीं रोका

स्पेन ने ज़ायोनी सरकार के लिए हथियार ले जा रहे दो अमेरिकी जहाज़ों को लंगर डालने की अनुमति नहीं दी।

स्पेन के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि अमेरिकी हथियारों से लदा एक अमेरिकी जहाज़ (Maersk Denver)  31 अक्तूबर को और 4 नवंबर को दूसरा जहाज़ (Maersk Seletar) अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के लिए न्यूयार्क से रवाना हुआ था और इन जहाज़ों को स्पेन में नहीं रुकना चाहिये।

समाचार एजेन्सी मेहर के हवाले से बताया है कि स्पेन के सांसद Enrique Santiago ने इस देश के अटार्नी जनरल से मांग की थी कि जारी महीने की 9 और 14 तारीख़ को इस्राईल के लिए हथियारों से लदे दो अमेरिकी जहाज़ स्पेन की बंदरगाह Algeciras से गुज़रने वाले हैं इस संबंध में वह कार्यवाही करें।

इसी बीच स्पेन के प्रतिरक्षामंत्रालय ने कहा था कि यह देश फ़िलिस्तीन और लेबनान में शांति स्थापित करने और स्पेन की सरकार अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के प्रति कटिबद्ध है।

इसी प्रकार स्पेन के प्रतिरक्षामंत्रालय ने कहा है कि ज़ायोनी सरकार की सैन्य कंपनियां वर्ष 2025 में मैड्रिड में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भाग लेने से वंचित रहेंगी।

Read 37 times