लखनऊ में बनेगा ख़तीब ए अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर गेट

Rate this item
(0 votes)
लखनऊ में बनेगा ख़तीब ए अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर गेट

लखनऊ में नक्ख़ास पुलिस चौकी के नज़दीक विश्वविख्यात शिया धर्मगुरू ख़तीबे अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर के नाम पर बनने वाले गेट (द्वार) का शिलान्यास किया गया हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार,आज लखनऊ में नक्ख़ास पुलिस चौकी के नज़दीक विश्वविख्यात शिया धर्मगुरू ख़तीबे अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर के नाम पर बनने वाले गेट (द्वार) का शिलान्यास किया गया हैं।

बता दें कि लईक़ आग़ा पार्षद कश्मीरी मोहल्ला वार्ड नगर निगम, लखनऊ द्वारा कार्यकारिणी सदन में यह इस गेट को बनावाने का प्रस्ताव पास कराया गया था।

इस गेट की संगेबुनियाद शिया व अहले सुन्नत उलमा हज़रात के दस्ते मुबारक से रखी गयी। इस मौके पर हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद फ़रीदुल हसन साहब (प्रिंसिपल, मदरसए जामए नाज़मिया, लखनऊ), जनाब मौलाना डॉ0 यासूब अब्बास साहब, हज़रत मौलाना फ़ज़लुल मन्नान साहब (इमामे जुमा, टीले वाली मस्जिद, लखनऊ), हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मुस्लिम साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना रज़ा अब्बास साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना क़मर अब्बास साहब, मौलाना अनवर हुसैन रिज़वी साहब,

हुज्जतुल इस्लाम मौलाना इब्राहीम साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना हसन मीरपुरी साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना फ़राज़ वास्ती साहब, मौलाना कुमैल अब्बास साहब, मौलाना अली जाफ़र साहब, मौलाना अली हुसैन कुम्मी साहब, मौलाना मज़ाहिर रिज़वी साहब, मौलाना सदफ़ जौनपुरी साहब, जनाब लईक आग़ा छम्मन साहब (पार्षद, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड, नगर निगम, लखनऊ)

जनाब अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी साहब, सीनियर सहाफ़ी जनाब ज़हीर मुस्तफ़ा साहब, जनाब हसन मेहदी छब्बू साहब, जनाब शबीहे रज़ा बाक़री साहब (प्रिंसिपल, शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ), जनाब सै0 हसन सईद नक़वी साहब (प्रिंसिपल, शिया इण्टर कालेज, लखनऊ)

जनाब शकील अहमद साहब (प्रिंसिपल, सुन्नी इण्टर कालेज, लखनऊ), जनाब वक़ी सिद्दीकी साहब (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) जनाब नुसरत हुसैन लाला साहब (सेक्रेट्री, तहफफुज़े अज़ा, लखनऊ) के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read 33 times