ओवैसी ने ली दिल्ली चुनाव मे एंट्री, आप के मुस्लिम वोट बैंक मे लगेगी सेंध

Rate this item
(0 votes)
ओवैसी ने ली दिल्ली चुनाव मे एंट्री, आप के मुस्लिम वोट बैंक मे लगेगी सेंध

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में यहां राजनीतिक माहौल अभी से गरमाने लगा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही सत्ताधारी दल और दूसरे उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ाते हुए इस चुनाव मे अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की भी एंट्री हो गई है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शोएब जामई ने सत्ताधारी दल के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशान साधते हुए उनको RSS का छोटा रीचार्ज कहा है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल की नीतियां मुस्लिम विरोधी हैं।

उन्होंने कहा कि 10 सालों में दिल्ली के मुसलमानों ने अरविंद केजरीवाल को सपोर्ट किया. लेकिन उन्हें बदले में सिर्फ 'धोखा' मिला। उन्होंने दिल्ली दंगों और मरकज मामले में केजरीवाल पर निष्क्रियता का इल्जाम लगाया है। AIMIM का इल्जाम है कि दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में कोई खास विकास का काम नहीं हुआ है।

Read 32 times