सीरिया में असद शासन का पतन हो गया है इसी के साथ फिलिस्तीन के बाद अब सीरिया के एक बड़े हिस्से पर भी इस्राईल का क़ब्ज़ा तय है साथ ही फिलिस्तीन और प्रतिरोधी मोर्चे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
इस बारे में मई 2024 मे ही ईरान के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह खामेनेई ने बश्शार असद को पश्चिमी साजिशों से अवगत कराते हुए कहा था कि पश्चिमी जगत ने सीरिया के लिए नई प्लानिंग की है।
आयतुल्लाह खामेनेई ने बश्शार असद को सचेत करते हुए कहा था कि क्षेत्र में पश्चिमी देशों और उनके घटक और मजदूरों ने, देश की राजनीतिक व्यवस्था को उखाड़ फेंकने और सीरिया को क्षेत्रीय समानता से वंचित करने के लिए युद्ध छेड़ा, उन्होंने सत्ताधारियों को हटाने की योजना बनाई लेकिन असफल रहे और अब अन्य तरीकों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें अनेकों वादे भी शामिल हैं जो पूरे नहीं होंगे, वह सीरिया को क्षेत्रीय समीकरण से हटाने की अपनी योजना से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
जब बश्शार असद को युद्ध के माध्यम से नहीं हटाया जा सका, तो उन्हें अलगाव से बाहर निकालने के लिए अरब लीग द्वारा छला गया और अरब लीग के साथ के चक्कर मे ही असद ने प्रतिरोध की धुरी के साथ सहयोग करने में आना कानी की और बहाने बनाते रहे।
आयतुल्लाह खामेनेई ने असद को समझाया था कि अरब लीग के माध्यम से जो वादे किए जा रहे है असल मे यह उसे प्रतिरोधी धुरी से दूर करने के षड्यन्त्र हैं और उसे छला जा रहा है। लेकिन लगता है असद ने आयतुल्लाह खामेनई की नसीहत को गंभीरता से नहीं लिया और अरब लीग और अरब दुनिया पर भरोसा कर के अपनी कब्र खोद ली।