सीरिया से असद की रुख्सती के साथ ही इस्राईल को अपनी विस्तारवादी नीति को खुल कर आगे बढ़ाने का मौका मिल गया है वह सीरिया के कई शहरों को हड़प कर चुका है और सौ से अधिक स्थानों पर बमबारी करते हुए सीरियन सेना को पंगु बनाने मे लगा हुआ है।
तुर्की अमेरिका और इस्राईल के इशारों पर काम कर रहे आतंकी संगठनों को लेकर अब ज़ायोनी साइट "वाला" ने कहा है कि तल अवीव तहरीरूश्शाम सहित सीरिया के विभिन्न गुटों से सीधा संपर्क रखता है।
आतंकियों के दमिश्क पहुँचने के फौरन बाद ही महज 6 घंटें के अंदर इस्राईल ने गोलान हाइट्स के पास सीरियाई इलाकों में अपनी सेना भेज दी। अवैध राष्ट्र ने इस तैनाती को अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। ज़ायोनी सेना के इस नए ऑपरेशन का पूरा फोकस अभी सीरिया के 3 इलाकों में ज्यादा है, जिनमें कुनैत्रा, नवा और दरआ।
दरआ वेस्ट बैंक से करीब 150 किलोमीटर दूर है, लेकिन इस इलाके में ना तो इस्राईल सर्विलेंस कर पता था और नहीं कोई करवाई कर पाता था। अवैध राष्ट्र ने अपना नया ऑपरेशन शुरू किया है और इस का नाम न्यू ईस्ट रखा गया है। इस्राईल पहले से ही इस उम्मीद में था कि जब तकफीरी गुटों का सीरिया पर कब्जा हो, तब ही वो अपना ऑपरेशन स्टार्ट करे, ताकि उसको रोकने के लिए इन इलाकों में कोई सेना न हो।