दुश्मनों का लक्ष्य परिवार में औरत के स्थान को कमज़ोर करना

Rate this item
(0 votes)
दुश्मनों का लक्ष्य परिवार में औरत के स्थान को कमज़ोर करना

मदरसा इल्मिया फातमिया बाग़ मलिक कि निदेशक ने कहा,औरत परिवार की केंद्र बिंदु और महवर होती है और परिवार की बुनियाद उसके किरदार पर आधारित होती है दुश्मनों का प्रयास यह है कि औरत के स्थान को कमजोर कर परिवार के ढांचे को प्रभावित किया जाए।

मदरसा इल्मिया फातमिया बाग़ मलिक कि निदेशक ने कहा,औरत परिवार की केंद्र बिंदु और महवर होती है और परिवार की बुनियाद उसके किरदार पर आधारित होती है दुश्मनों का प्रयास यह है कि औरत के स्थान को कमजोर कर परिवार के ढांचे को प्रभावित किया जाए।

मोहतरमा मुसवी ने अय्याम-ए-फातिमिया के सिलसिले में आयोजित एक अज़ादारी की तकरीब में मदरसा इल्मिया फातमिया बाग़ मलिक की छात्राओं और स्थानीय महिलाओं को खिताब करते हुए कहा,दुश्मन इस वक्त परिवार में औरत के स्थान को निशाना बना रहा हैं।

उन्होंने कहा,बदकिस्मती से दुनिया में भौतिकतावादी संस्कृति हावी हो चुकी है और पश्चिमी पूंजीवादी प्रणाली अपने मजबूत मीडिया के जरिए अपने विचारों को दूसरों खासतौर पर मुस्लिम देशों में फैलाने की निंदनीय कोशिश कर रही है।

मोहतरमा मुसवी ने अपनी तकरीर के दौरान हिजाब के दर्शन को बयान करते हुए कहा,हिजाब पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है और इसे पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि यह हमारी इस्लामी संस्कृति की पहचान है और पश्चिमी संस्कृति के नग्नता के रुझान के खिलाफ एक मजबूत रक्षा भी है।

उन्होंने आगे कहा,दुश्मन ईरान की इस्लामी तरक्की और कामयाबी को पारिवारिक व्यवस्था का नतीजा समझते हैं और औरत जो परिवार की धुरी और केंद्र है इस वक्त उनके निशाने पर है।

 

 

 

 

 

Read 67 times